
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का मंच इस समय कई विवादों और खुलासों का गवाह बन रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट और अभिनेता अभिषेक बजाज के निजी जीवन को लेकर उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने बड़ा दावा किया है। आकांक्षा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक पर बेवफाई और दिखावटी स्वभाव के आरोप लगाए।
आकांक्षा और अभिषेक की शादी 2017 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता 2019 तक ही चल पाया। शादी से पहले दोनों आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे। लेकिन आकांक्षा के मुताबिक, शादी के कुछ ही समय बाद उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं।
आकांक्षा का आरोप है कि अभिषेक ने शादी के दौरान कई महिलाओं के साथ उन्हें धोखा दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस धोखे के सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट भी थे, लेकिन जब उन्होंने अभिषेक को सबूत दिखाए तो वह खुद को पीड़ित साबित करने लगे और दोष उन्हीं पर मढ़ दिया। आकांक्षा कहती हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि अभिषेक अपनी गलती मानेंगे और सुधार का वादा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यही नहीं, आकांक्षा ने अभिषेक को “प्रिटेंशियस” यानी दिखावटी करार दिया। उन्होंने कहा कि अभिषेक का स्वभाव दबाव डालने वाला था। वह आकांक्षा को उनके करियर के चुनाव में रोकते-टोकते थे और चाहते थे कि वह उसी क्षेत्र तक सीमित रहें, बजाय नए अवसरों जैसे अभिनय या इन्फ्लुएंसर वर्क अपनाने के।
हालांकि, आकांक्षा ने साफ किया कि अब वह इस रिश्ते से पूरी तरह आगे बढ़ चुकी हैं और अभिषेक को माफ कर चुकी हैं। जब उनसे बिग बॉस 19 में एंट्री की संभावना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह शो का हिस्सा अपने नाम और पहचान से बनना चाहेंगी, न कि सिर्फ अभिषेक की एक्स-वाइफ कहलाने के लिए।
यह बयान शो के बाहर एक नया विवाद खड़ा कर रहा है और फैन्स अब देखना चाहते हैं कि इस खुलासे का असर बिग बॉस के घर में अभिषेक के गेम पर कैसे पड़ता है।