Ad Image
Ad Image
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के लिए चलाया साईं हॉक अभियान, 48 घंटे में 800 गिरफ्तार || झारखंड की मंत्री दीपिका पाण्डेय का EC पर हमला, SIR के कारण हारा महागठबंधन || पूर्वी चंपारण के रक्सौल में VIP पार्टी के अनुमंडल प्रमुख की गोली मार हत्या || राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन से शांति समझौते के प्रस्ताव को जल्दी स्वीकार करने का आग्रह किया || ईरान पर अमेरिका की सख्ती, आज नए प्रतिबंधों का किया ऐलान || BJP को 90 पर लीड, JDU को 80 पर लीड, महागठबंधन फेल || नीतीश कुमार CM हैं और आगे भी रहेंगे: जेडीयू की प्रतिक्रिया || NDA को शानदार बढ़त, 198 पर लीड जबकि महागठबंधन को 45 पर लीड || तुर्की : सैन्य विमान दुर्घटना में मृत सभी 20 सैनिकों के शव बरामद || RJD के एम एल सी सुनील सिंह का भड़काऊ बयान, DGP के आदेश पर FIR

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

एक्टर सतीश शाह का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |

बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे. 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें अपने मशहूर टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से घर-घर में पहचान मिली थी. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में भी सतीश ने यादगार किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे.सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है.

बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका

सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन से उबरा भी नहीं था कि सतीश के जाने से एक और गहरा सदमा लगा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सतीश शाह ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के किरदार से मिली. इस शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स आज भी फैंस के फेवरेट हैं.

सतीश का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था. उन्होंने जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई पूरी की. साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी. कोरोना काल में उन्होंने कोविड से भी जंग लड़ी थी. सतीश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी. इसके बाद वे ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में नजर आए.

टीवी पर दिखाया बेहतरीन जलवा

फिल्मों के अलावा सतीश शाह ने टीवी पर भी शानदार काम किया. 1984 में आया उनका सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ आज भी क्लासिक माना जाता है. इस शो के 55 एपिसोड में उन्होंने 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे. 1995 में आए शो ‘फिल्मी चक्कर’ में उन्होंने प्रकाश का रोल किया, और फिर ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अपने आइकॉनिक किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया. दोनों शोज़ में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह के साथ खूब पसंद की गई. माया और इंद्रवदन साराभाई की नोकझोंक आज भी लोगों को हंसा देती है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में सतीश शाह ने एक मजेदार प्रोफेसर का किरदार निभाया था, जो स्टूडेंट्स से बात करते हुए अनजाने में उन पर थूक देता है. यह रोल आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. सतीश शाह को इंडस्ट्री में ‘कॉमेडी किंग’ के रूप में जाना जाता था. उन्होंने ‘रा.वन’, ‘हमशकल्स’, ‘फना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया.