नेशनल डेस्क, मुस्कान कुमारी |
पुट्टपर्थी: भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी जन्मोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच से लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित किया और साईं बाबा का प्रसिद्ध संदेश दोहराते हुए कहा, “केवल एक ही जाति है – मानवता की जाति, केवल एक ही धर्म है – प्रेम का धर्म, केवल एक ही भाषा है – हृदय की भाषा और केवल एक ही भगवान है जो सर्वव्यापी है।”
पीएम मोदी के सामने झुकीं ऐश्वर्या, चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ऐश्वर्या राय ने पारंपरिक अंदाज में झुककर उनके चरण स्पर्श किए। इसके बाद मंच पर उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा, “इस शताब्दी समारोह में आपकी उपस्थिति ने इसे और पवित्र बना दिया है। आपकी मौजूदगी हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सेवा है।”
ऐश्वर्या ने आगे कहा, “मैं आपके प्रेरणादायक शब्द सुनने के लिए उत्सुक हूं, जो हमेशा की तरह प्रभावशाली और ऊर्जा देने वाले होते हैं।”
लाखों श्रद्धालुओं के बीच ऐश्वर्या का भावुक संबोधन
पुट्टपर्थी के श्री सत्य साईं प्रेममयी सभागार में आयोजित भव्य समारोह में ऐश्वर्या राय ने सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं को याद करते हुए कहा कि भले ही उनके जन्म को 100 वर्ष बीत गए हों, लेकिन उनकी उपस्थिति, उनके सिद्धांत, उनकी शिक्षाएं और उनका करुणा आज भी करोड़ों दिलों में जीवित हैं।
उन्होंने कहा, “मैं विनम्रता और सच्चाई के साथ कह सकती हूं कि यह दिव्य संदेश मैंने हमेशा अपने हृदय के बहुत करीब रखा है। स्वामी अक्सर जीवन को सार्थक और आध्यात्मिक बनाने के लिए पांच आवश्यक गुणों की बात करते थे – अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक (सही-गलत में अंतर करने की क्षमता)।”
सचिन तेंदुलकर, चंद्रबाबू नायडू समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और देश-विदेश से आए लाखों सत्य साईं भक्त शामिल हुए। पूरा पुट्टपर्थी भगवा रंग में रंग गया और चारों तरफ “साईं राम, साईं राम” के जयकारे गूंजते रहे।
ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से सत्य साईं बाबा की भक्त रही हैं और पहले भी कई बार प्रसादम वितरण और अन्य सेवाओं में शामिल हो चुकी हैं।







