
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
ऑपरेशन सिंदूर का कहर: मसूद अजहर का कुनबा तबाह, जैश कमांडर का कबूलनामा वायरल...
Operation Sindoor Masood Azhar Family Destroyed: कभी भारत पर बड़े हमले करने की साजिश रचने वाला जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आज अपनी सुरक्षा तक करने की हालत में नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के आतंकी ठिकानों पर सीधा प्रहार किया गया। अब इसके नतीजे सामने आ रहे हैं। जैश का टॉप कमांडर खुद कैमरे पर यह स्वीकार करता नजर आ रहा है कि बहावलपुर में मसूद अजहर का पूरा परिवार तबाह हो चुका है।
जैश कमांडर का वायरल वीडियो:
सोशल मीडिया (ओसिंट टीवी) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैश का कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी हथियारबंद सुरक्षा घेरे में दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह उर्दू में कहता है “दिल्ली, काबुल और कंधार तक हमने जिहाद किया। लेकिन 7 मई को भारतीय फौजें बहावलपुर पहुंचीं और मौलाना मसूद अजहर का परिवार बिखर गया।” पहली बार किसी बड़े आतंकी ने खुलेआम माना है कि भारतीय कार्रवाई में अजहर का कुनबा खत्म हो चुका है।
ऑपरेशन सिंदूर – मिशन की शुरुआत:
इस ऑपरेशन की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से हुई घटना से जुड़ी है। यहां आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान चली गई। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कदम उठाने का फैसला किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। रातों-रात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान और PoK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बड़े अड्डे शामिल थे।
पाकिस्तान की मजबूरी में कबूलनामा:
हमले के बाद पाकिस्तान ने भी मान लिया कि 9 ठिकाने हिट हुए हैं। इनमें बहावलपुर, कोटली और मुरिदके जैसे इलाके शामिल थे, जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का गढ़ बने हुए थे। सबसे बड़ी चोट बहावलपुर को लगी, जो जैश का मुख्य ठिकाना है। पाकिस्तान का 12वां सबसे बड़ा शहर बहावलपुर ही जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह (उस्मान-ओ-अली कैंपस)। यह जगह सालों से आतंकी नेटवर्क का संचालन करती रही है। इसी वजह से भारतीय फौजों ने इसे बड़ा लक्ष्य बनाया।
मसूद अजहर और उसका नेटवर्क:
साल 2000 के बाद से मसूद अजहर भारत के लिए बड़ा खतरा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया। अजहर ने खुलेआम कश्मीर में जिहाद का ऐलान किया और दो दशकों में कई हमलों की साजिश रची। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हालात बदल गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने तक रिपोर्ट किया कि अजहर ने स्वीकार किया है कि उसके 10 परिजन इस हमले में मारे गए।
पाकिस्तान का पल्ला झाड़ना:
अब सबसे बड़ा सवाल है, मसूद अजहर कहां है? इसका जवाब पाकिस्तान के पास भी नहीं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने जून में कहा कि अगर भारत सबूत दे कि अजहर पाकिस्तान में है, तो हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे। यानी अजहर का ठिकाना अभी भी रहस्य बना हुआ है।