
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
भारत की ओर से ऑस्कर 2026 में आधिकारिक एंट्री बनी नीरज घेवन निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ ने रिलीज़ के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। इशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 लाख रुपये नेट कमाए।
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 200 से 225 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई मसाला एंटरटेनर नहीं है, बल्कि एक कंटेंट-ड्रिवन फिल्म है, इसलिए मेकर्स ने इसे सीमित स्क्रीनों पर उतारकर माउथ-ऑफ-वर्ड से बढ़ाने की रणनीति बनाई। हालांकि, तुलना की जाए तो इशान खट्टर की पहली फिल्म धड़क ने 8.71 करोड़, जबकि फोन भूत ने 2.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
फिल्म की कहानी कश्मीरी पत्रकार बशारत पीर के मशहूर लेख “टेकिंग अमृत होम: अ फ्रेंडशिप, अ पैंडेमिक एंड अ डेथ बिसाइड द हाईवे” से प्रेरित है। इसमें एक मुस्लिम और एक दलित दोस्त की कहानी दिखाई गई है, जो पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं ताकि समाज में अपने नाम और पहचान से जुड़ी हीनता को मिटा सकें।
‘होमबाउंड’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल चुकी है। यह फिल्म कान्स और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े आयोजनों में प्रदर्शित की जा चुकी है। फिल्म की खासियत यह भी है कि हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक मार्टिन स्कॉर्सेसी ने इसे बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सपोर्ट किया है।
फिलहाल, पहले दिन की धीमी कमाई ने जरूर हल्की निराशा दी है, लेकिन उम्मीद है कि मजबूत कंटेंट और वर्ड-ऑफ-माउथ से आने वाले दिनों में फिल्म अपनी पकड़ मजबूत कर पाएगी।