स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो कांग्रेस से भी एक डिप्टी सीएम होगा और एक मुस्लिम नेता को भी उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
बिहार चुनाव 2025 की सियासी जंग तेज हो गई है। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। इसके बाद एनडीए के दलों ने सवाल उठाया कि मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व कौन करेगा और क्या कांग्रेस का भी कोई डिप्टी सीएम होगा? इन्हीं सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लावारु ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “महागठबंधन में और भी डिप्टी सीएम होंगे, एक कांग्रेस से भी बनेगा और एक मुस्लिम भी उपमुख्यमंत्री होगा।”
अल्लावारु ने बताया कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस का भी डिप्टी सीएम तय किया जाएगा, हालांकि नाम और क्षेत्र की घोषणा चुनाव के बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का सिद्धांत है कि सभी प्रमुख समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया जाए चाहे वह धर्म के आधार पर हो या जाति के। उन्होंने जोड़ा, “महागठबंधन में दो भी डिप्टी सीएम हो सकते हैं, चार भी, जिनमें एक मुस्लिम जरूर होगा।”
तेजस्वी यादव के सीएम फेस के एलान में देरी पर अल्लावारु ने कहा कि यह निर्णय सुनियोजित तरीके से लिया गया। “पहली बैठक में तय किया गया था कि जब सीट शेयरिंग और साझा घोषणा पत्र तैयार हो जाएगा, तभी औपचारिक घोषणा की जाएगी।” उन्होंने बताया कि तीन हफ्ते पहले सीएम फेस का फैसला हो गया था और इसकी घोषणा दिवाली से पहले करने की योजना थी।
सीट बंटवारे में राजद और कांग्रेस के बीच मतभेदों पर अल्लावारु ने कहा, “सीट शेयरिंग के दौरान कभी-कभी मतभेद होना सामान्य बात है। गठबंधन की राजनीति में ऐसा होता है। मीडिया ने इसे जरूरत से ज्यादा उछाला, लेकिन यह सिर्फ गलतफहमी थी। हमारे रिश्ते पूरी तरह सामान्य हैं।”







