स्टेट डेस्क, मुस्कान कुमारी |
दिल्ली की जहरीली हवा पर पीएम के सीधे हस्तक्षेप की किरण बेदी की अपील...
देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा हस्तक्षेप करने की भावुक अपील की है। एक्स पर पीएमओ को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि दिल्ली अब और जहरीली हवा सहने की स्थिति में नहीं है।
किरण बेदी ने कोविड काल की उन नियमित ज़ूम बैठकों का उल्लेख किया, जिनमें प्रधानमंत्री राज्यों के साथ समीक्षा करते थे। उन्होंने सुझाव दिया कि इसी मॉडल पर अब दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता के लिए भी पीएम की अध्यक्षता में मासिक वर्चुअल बैठकें हों, जिनमें पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव शामिल रहें। उनके मुताबिक ऐसी समीक्षा से जवाबदेही तय होगी और हालात बिगड़ने से पहले काबू में आ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि यह संकट प्रधानमंत्री की सीधी निगरानी में होगा तो लोगों में भरोसा और राहत दोनों आएगी। बेदी ने ‘मन की बात’ के ज़रिए जनता, खासकर युवाओं और बच्चों को प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करने का भी आग्रह किया।
दिल्ली इन दिनों लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता से जूझ रही है, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि बिना पड़ोसी राज्यों के समन्वय के स्थिति में सुधार मुश्किल है। विपक्ष पहले ही प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है और सुप्रीम कोर्ट केंद्र व राज्यों से ठोस कदमों की मांग कर चुका है।







