
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
कोलकाता एयरपोर्ट पर TMC पार्षद गिरफ्तार, सामान से कारतूस और मैगजीन बरामद
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शेख अमीनुल इस्लाम को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उनके सामान से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई।
वह मुंबई जाने वाली घरेलू उड़ान में सवार होने वाले थे, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान 7.65 एमएम के छह कारतूस और एक मैगजीन स्कैनिंग में पकड़े गए। तुरंत ही उन्हें रोक लिया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।
दक्षिण 24 परगना जिले के पुजाली नगरपालिका के वार्ड संख्या 14 से पार्षद इस्लाम पुलिस को यह संतोषजनक कारण नहीं बता सके कि उनके पास ये कारतूस और मैगजीन क्यों थे। न ही उन्होंने कोई वैध दस्तावेज़ या अनुमति पत्र पेश किया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।