
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
कोलकाता और आसपास के जिलों में सोमवार रात की मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया। हालात देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार और गुरुवार को सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। तेज बारिश से महानगर और आसपास का जीवन लगभग ठप हो गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह मेयर, मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "फरक्का बैराज की सफाई ठीक से नहीं हुई है, इसलिए हर बार जब बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई, दिल्ली हर जगह बारिश होती है, तो जलभराव हो जाता है।" ममता ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह जलजमाव बिहार और यूपी के पानी से हुआ है। उन्होंने जोड़ा कि इस बार की बारिश असामान्य है।
ममता ने कहा कि उन्होंने ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी और बादल फटने से जान गंवाने वालों पर दुख जताया। उन्होंने स्कूलों की छुट्टी और दफ्तरों में उपस्थिति न होने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिजली के झटके से सात-आठ लोगों की मौत की खबर मिली है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को सीईएससी में नौकरी मिलनी चाहिए और राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।