Ad Image
Ad Image
टाइफून मातमो तूफान को लेकर चीन में ऑरेंज अलर्ट, सेना तैयार || हमास बंधकों को करेगा रिहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा पर बमबारी रोकने को कहा || पहलगाम हमले के बाद पता चला कौन भारत का असली मित्र: मोहन भागवत || भारत के साथ व्यापार असंतुलन कम करने का अपने अधिकारियों को पुतिन का आदेश || मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम की इजरायल से अपील, हिरासत में लिए मेक्सिको के नागरिकों को जल्दी रिहा करें || शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र का मिर्जापुर में निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि || स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का कोई विकल्प नहीं: मोहन भागवत || अमित शाह ने कहा, देश अगले 31 मार्च तक नक्सलवादी लाल आतंक से मुक्त होगा || भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता एशिया कप, PM समेत पूरे देश ने दी बधाई || तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 31 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

खाद की कालाबाजारी पर नकेल लगाएं: जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम के कड़े निर्देश

मोतिहारी, एन. के.  सिंह।
अब तक कुल 39 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी,  12 में अनियमितता  2 खाद प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, 2 के लाइसेंस रद्द किए गए, 4 के लाइसेंस निलंबित किए गए और 4 को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने बुधवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में किसानों को खाद की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने और सीमावर्ती क्षेत्रों में इसकी कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को छापेमारी दल गठित कर लगातार कार्रवाई करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त  सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे।

खाद की पर्याप्त उपलब्धता और अनियमितताओं पर कार्रवाई
समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए बीज वितरण जारी है और जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसानों को आसानी से खाद मिल सके, इसके लिए लगातार निगरानी और छापेमारी की जा रही है। खरीफ सीजन में अब तक कुल 39 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 12 में अनियमितता पाई गई। इन अनियमितताओं के आलोक में 2 खाद प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, 2 के लाइसेंस रद्द किए गए, 4 के लाइसेंस निलंबित किए गए और 4 को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

प्राकृतिक खेती और वर्मी कम्पोस्ट पर जोर
जिला कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य प्राप्त हो गया है और इस दिशा में काम किया जा रहा है। कृषि निदेशालय से वर्मी कम्पोस्ट (वर्मी पीट) इकाई के निर्माण का लक्ष्य भी मिल गया है। ऑनलाइन पोर्टल खुलने के बाद किसानों के माध्यम से क्लस्टर में वर्मी कम्पोस्ट इकाइयों का निर्माण कराया जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि और मिट्टी नमूना संग्रह
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लंबित ई-केवाईसी और एनपीसीआई को पूरा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक 'रसायन' ने बताया कि मिट्टी नमूना संग्रह के 15169 के लक्ष्य के मुकाबले 7565 ऑनलाइन नमूने एकत्र कर लिए गए हैं।

बागवानी योजनाओं को बढ़ावा
सहायक निदेशक उद्यान ने बताया कि अंजीर, अदरक, ओल, हल्दी, केला और नारियल की खेती के लिए कृषि निदेशालय से लक्ष्य प्राप्त हो गया है। प्राप्त लक्ष्य के आलोक में किसानों के ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिलाधिकारी ने मिट्टी नमूना लक्ष्य को समय पर पूरा करने और बागवानी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी  मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक 'रसायन' कुणाल कुमार राय, सहायक निदेशक उद्यान  विकास कुमार, सहायक निदेशक बीज विश्लेषण  संतन कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण  सुरेंद्र कुमार भारती सहित सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मौजूद थे।