
स्टेट डेस्क, प्रीति पायल |
गुजरात के बहियाल गांव में नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक हिंसा, कई वाहन जले...
गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में नवरात्रि के दूसरे दिन (24 सितंबर) रात 10-11 बजे गरबा समारोह के दौरान गंभीर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। सैकड़ों लोगों के बीच चल रहे गरबा कार्यक्रम में अचानक तनाव का माहौल बन गया समस्या की जड़ सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप या फेसबुक पर "Love Muhammad" संबंधी स्टेटस को लेकर विरोध हुआ, जिसके जवाब में प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरी पोस्ट की गई। इस डिजिटल बहस ने जल्द ही वास्तविक जीवन में रूप ले लिया और गरबा स्थल तक पहुंच गई।
प्रारंभिक मौखिक झगड़ा तेजी से शारीरिक हिंसा में बदल गया। एक समुदाय के लोगों ने गरबा प्रतिभागियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। इसके परिणामस्वरूप दोनों समुदायों की भीड़ आपस में भिड़ गई।
रात भर चली इस हिंसा में दोनों पक्षों द्वारा व्यापक पथराव किया गया। उपद्रवियों ने 4-5 वाहनों में आग लगा दी और 2-3 दुकानों को निशाना बनाकर उन्हें जलाया व लूटा। X (ट्विटर) पर वायरल हुए वीडियो में आग की लपटों और विनाश के दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं
देहगाम और गांधीनगर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। लाठीचार्ज और आंसू गैस के जरिए भीड़ को नियंत्रित किया गया। वर्तमान में इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और धारा 144 लागू करने पर विचार हो रहा है। अब तक 10-15 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
गांधीनगर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण किया है। नवरात्रि समारोहों की बढ़ी हुई निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है और आगामी नवरात्रि कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं।