लोकल डेस्क |
छठ पर्व पर सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर आरपीएफ सक्रिय.... यात्रियों को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक, सभी ट्रेनों की हुई जांच व निगरानी
सिवान: आगामी छठ महापर्व और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण और सतत निगरानी अभियान चलाया।
मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में ऑन ड्यूटी पाली प्रभारी और आरपीएफ स्टाफ द्वारा लगातार प्लेटफॉर्मों पर गश्त की जा रही है। आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक करते हुए यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा पर ध्यान देने, किसी अजनबी व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लेने, और किसी भी आपात स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने की अपील की।
साथ ही छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशन पर रात्रि गश्त अभियान भी तेज कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर स्टेशन सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात स.उ.नि. नन्द किशोर सिंह एवं उनकी टीम को ब्रीफ कर ड्यूटी पर लगाया गया। टीम ने स्टेशन परिसर में TOPB, जहरखुरानी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, महिला सुरक्षा, बच्चों की बरामदगी और ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थों की जांच जैसे बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी।
प्लेटफार्म संख्या 1, 2, 3 और 4, पार्सल घर, यात्री प्रतिक्षालय, PRS, सर्कुलेटिंग एरिया और फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर व्यापक चेकिंग की गई। इस दौरान टीम ने गाड़ी संख्या 11124, 15204, 15089, 15203, 15910, 05059, 12566, 12204, 04405, 03134, 02570, 55113, 55122, 75104, 11123, 55041, 14618 और 15047 को अटेंड करते हुए जांच की और सकुशल रवाना किया।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।







