स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राज्य में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोकामा हत्याकांड के बाद अब आरा में हुए एक दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है। उदवंतनगर प्रखंड के कसाप गांव के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा (45 वर्ष) और उनके बेटे प्रियांशु कुशवाहा (22 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है।
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा:
“आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आपको पता है ना कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें. आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे है.”
तेजस्वी यादव ने इस घटना को एनडीए शासनकाल में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का उदाहरण बताते हुए ‘जंगलराज’ के मुद्दे को फिर से चुनावी चर्चा में ला दिया है, खासकर मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद।
क्या है पूरा मामला?
• मृतक प्रमोद कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। वह पेशे से राजमिस्त्री थे और एक मिठाई की दुकान भी चलाते थे।
• यह वारदात गुरुवार देर रात की है। शुक्रवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के पास सड़क किनारे दोनों के शव बरामद हुए। शवों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गोली के कई निशान मिले।
• स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात किसी व्यक्ति ने प्रमोद कुशवाहा को फोन कर बुलाया था, जिसके बाद वे अपने बेटे प्रियांशु के साथ बाइक से घर से निकले थे। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
• पुलिस ने मौके से खाली कारतूस और बाइक बरामद कर जांच शुरू कर दी है।







