
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर....
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करने की कोशिश में थे। सूत्रों के अनुसार, उनके शव LoC के पास ही पाए गए। सीमा पार से गोलीबारी के खतरे के चलते उन्हें निकालने का अभियान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जारी है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
यह पिछले आठ दिनों में सेना और आतंकियों के बीच दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 20 सितंबर को उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एसपीओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। यह मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में हुई थी।
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ एनकाउंटर इस प्रकार रहे हैं:
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय में कई एनकाउंटर हुए हैं। 8 सितंबर को कुलगाम में ऑपरेशन गुड्डर के दौरान दो जवान शहीद हुए, जिनमें लांसनायक नरेंद्र सिंधु और पैरा कमांडो प्रभात गौड़ शामिल थे। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आमिर अहमद डार और विदेशी आतंकी रहमान भाई मारे गए थे। इसके पहले 26 अगस्त को गुरेज सेक्टर में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकवादी ढेर हुए और इनमें से एक बागू खान था, जिसे 'ह्यूमन GPS' के नाम से जाना जाता था। 1 से 12 अगस्त के बीच कुलगाम में ऑपरेशन अखल चलाया गया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हारिस डार मारा गया। ये घटनाएं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच लगातार जारी संघर्ष को दर्शाती हैं।