राज्य डेस्क - प्रीति पायल
जयपुर। शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र, लोहा मंडी के समीप एक गंभीर सड़क दुर्घटना दोपहर लगभग 1 बजे घटित हुई। विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र (VKI) के लोहा मंडी पेट्रोल पंप के नजदीक रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ने के दौरान तेज गति से आ रहा डंपर अनियंत्रित हो गया।रिपोर्ट्स के अनुसार, डंपर का ब्रेक काम करना बंद हो गया, जिसके कारण यह हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों से टकराता चला गया। लगभग 300 मीटर के दायरे में 17 से अधिक वाहनों को डंपर ने ठोकर मारी।
सूत्रों का कहना है कि डंपर चालक नशे की हालत में था, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी भी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों में कैद घटना दिखाती है कि कैसे डंपर ने एक के बाद एक वाहनों को कुचला। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 12 व्यक्तियों की जान चली गई है और इतनी ही संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है, जिससे मृत्यु का आंकड़ा और बढ़ सकता है। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को तत्काल SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और आसपास के अन्य चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया और डंपर को हटाकर सड़क को सामान्य बनाने का काम शुरू किया गया। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी विस्तृत पूछताछ एवं तकनीकी जांच जारी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायलों के उचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संदेश जारी करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पिछले 48 घंटों में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले रविवार की रात फलोदी में टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी।







