एंटरटेनमेंट डेस्क - वेरॉनिका राय
बॉलीवुड एक्टर जायद खान और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मशहूर अभिनेता और फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं। जरीन बीते कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली।
हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
जरीन कतरक खान का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। बताया जा रहा है कि जरीन मूल रूप से हिंदू थीं, इसलिए उनका संस्कार हिंदू परंपराओं के अनुसार किया गया। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं।
बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे श्रद्धांजलि देने
जरीन खान को अंतिम श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां पहुंचीं। ऋतिक रोशन, जो कि जरीन की पूर्व बहू सुजैन खान के पूर्व पति हैं, ने भी पहुंचकर अपनी पूर्व सास को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा जया बच्चन, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों, और सोनल चौहान जैसे सितारों ने भी अंतिम दर्शन किए और परिवार को सांत्वना दी।
संजय और जरीन की प्रेम कहानी
संजय खान और जरीन की मुलाकात साल 1966 में एक बस स्टॉप पर हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर उन्होंने शादी कर ली। दोनों ने जीवन के कई उतार-चढ़ाव साथ में देखे और हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया।
परिवार में चार बच्चे
संजय और जरीन के चार बच्चे हैं — सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान।
* बड़ी बेटी फराह अली खान की शादी डीजे अकील से हुई है।
* दूसरी बेटी सिमोन अरोरा बिजनेसमैन अजय अरोरा की पत्नी हैं।
* तीसरी बेटी सुजैन खान, बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं। दोनों के तलाक के बाद भी परिवार के रिश्ते सौहार्दपूर्ण बने रहे।
* बेटा जायद खान की शादी मलायका पारेख से हुई है।
जरीन खान की झलकियां फिल्मों में भी दिखीं
बहुत कम लोग जानते हैं कि जरीन खान ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने “तेरे घर के सामने” और “एक फूल दो माली” जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन यादगार रोल किए थे। वे अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती थीं। करीब 11 महीने पहले वे अपनी बेटी फराह अली के व्लॉग में नजर आई थीं, जहां उन्होंने फराह को ईरानी मटन कोफ्ता बनाकर खिलाया था और अपने घर का टूर भी कराया था। उस वीडियो में भी जरीन की सादगी और सौम्यता साफ झलक रही थी।
संजय खान का फिल्मी करियर
जरीन के पति संजय खान हिंदी फिल्मों के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने साल 1964 में राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म दोस्ती से डेब्यू किया था, जिसे उस साल का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। इसके बाद वे हकीकत, दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम, और धुंध जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। उन्होंने अपने भाई फिरोज खान के साथ उपासना, मेला और नागिन जैसी फिल्मों में भी काम किया। बाद में उन्होंने निर्देशन और निर्माण में भी कदम रखा और चांदी सोना तथा अब्दुल्ला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उनकी बनाई मशहूर ऐतिहासिक सीरीज “द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान” आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है।
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
जरीन खान के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना जताई।
जरीन खान की विरासत
जरीन कतरक खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एक ऐसा परिवार छोड़ा है जो भारतीय फिल्म उद्योग से गहराई से जुड़ा हुआ है। उनकी सौम्यता, सादगी और संस्कार हमेशा उनके बच्चों और चाहने वालों के दिलों में जीवित रहेंगे।







