स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
जेडीयू के विधायकों ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुन लिया है। एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश सरकार गठन का दावा पेश करने राजभवन पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल होने की संभावना है।
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नवनिर्वाचित 89 विधायकों ने दोबारा नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना। बुधवार सुबह सीएम आवास पर जदयू के विजयी विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर नई सरकार बनाने का दावा करेंगे।
बिहार चुनाव में एनडीए ने दो तिहाई से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। विधानसभा में एनडीए के 202 विधायक लगभग 83 फीसदी सीटों पर कब्जा जमा चुके हैं। नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में शपथ लेंगे और उनके साथ गठबंधन के पांच दलों के करीब डेढ़ दर्जन मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
विधानसभा में एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के विधायकों की बैठक भी पार्टी कार्यालय में जारी है। बीजेपी के 89 एमएलए भी अपने विधायक दल के नेता और उप-नेता का चुनाव करेंगे। आमतौर पर विधायक दल का नेता डिप्टी सीएम बनता है। पिछली बार सम्राट चौधरी नेता और विजय कुमार सिन्हा उप-नेता चुने गए थे। दोनों को नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया था, जिसमें सम्राट का प्रभाव अधिक था। बीजेपी के नेता तय होने के बाद शाम 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जहां गठबंधन के 5 दलों के 202 विधायक औपचारिक रूप से नीतीश को नेता चुनेंगे। इसके बाद नीतीश राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा करेंगे।







