नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ। बिना इंजन की तेज रफ्तार मालगाड़ी यार्ड में बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना सुबह करीब 9:45 बजे शर्मा बस्ती के पास हुई। बताया गया कि पटरियों पर बिना इंजन दौड़ रही मालगाड़ी के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। टक्कर में यार्ड की दीवार पूरी तरह टूट गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद मजदूर समय रहते हट गए, जिससे कोई जन-हानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन तेज रफ्तार में बिना इंजन के चल रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक फेल होना या तकनीकी खराबी इसकी वजह हो सकती है। फिलहाल रेलवे ने इस पर जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, तकनीकी टीम, वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। राहत और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया गया। रेलवे ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है, जो यह पता लगाएगी कि बिना इंजन मालगाड़ी कैसे चल पड़ी और दुर्घटना की असली वजह क्या थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने और यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।







