ट्रंप ने फिर मचाई सियासी हलचल: शटडाउन खत्म करने के लिए 'फिलिबस्टर' खत्म करने की मांग
विदेश डेस्क- ऋषि राज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। विदेश दौरे से लौटने के बाद उन्होंने गुरुवार को सरकारी शटडाउन खत्म करने के लिए सीनेट से ‘फिलिबस्टर नियम’ को समाप्त करने की मांग की। यह मांग उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की, जहां उन्होंने लिखा— “चुनाव स्पष्ट है, न्यूक्लियर विकल्प अपनाओ, फिलिबस्टर खत्म करो।”
ट्रंप के इस बयान के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम या तो सांसदों को समझौते की ओर धकेल सकता है या फिर गतिरोध को और गहरा कर सकता है। फिलिबस्टर अमेरिकी सीनेट की एक पुरानी संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत किसी भी विधेयक को पारित करने से पहले 60 मतों का समर्थन जरूरी होता है। इस नियम की वजह से फिलहाल डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन बहुमत वाले सीनेट में कई नीतियों पर रोक लगाने में सक्षम हैं।
हालांकि, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और कई रिपब्लिकन सांसदों ने ट्रंप की इस मांग का विरोध किया है। थ्यून ने कहा कि “फिलिबस्टर सीनेट के लोकतांत्रिक संतुलन को बनाए रखता है और दोनों दलों को मिलकर काम करने के लिए बाध्य करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसे खत्म कर दिया गया तो भविष्य में कोई भी पार्टी बहुमत पाकर कानून बनाने की प्रक्रिया को अपने नियंत्रण में ले सकती है, जिससे संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होंगे।
गौरतलब है कि फिलिबस्टर को खत्म करने की बहस नई नहीं है। चार साल पहले डेमोक्रेट्स ने भी इसे हटाने की कोशिश की थी, लेकिन तब रिपब्लिकन ने इसे “संवैधानिक खतरा” बताया था। अब ट्रंप द्वारा वही मांग उठाए जाने से राजनीतिक पटल पर नया गतिरोध बन गया है। इस बीच ट्रंप प्रशासन को एक और झटका लगा है। रोड आइलैंड के संघीय जज ने उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत ट्रंप सरकार ने मुफ्त खाद्य योजना (SNAP) के फंडिंग को रोकने का फैसला किया था। अदालत ने कहा कि यह निर्णय 4.2 करोड़ लाभार्थियों को प्रभावित कर सकता है, जिनके लिए हर महीने नौ अरब डॉलर खर्च होते हैं।
उधर, न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने योजना को जारी रखने के लिए 650 मिलियन डॉलर का फंड जारी किया और राज्य में आपातकाल लागू किया। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चेतावनी दी है कि अगर शटडाउन जारी रहा तो देश में हवाई यात्रा व्यवस्था पूरी तरह ठप हो सकती है। उन्होंने कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति हवाई यात्रा को पूरी तरह संकट में डाल सकती है।”
इस प्रकार, ट्रंप की फिलिबस्टर खत्म करने की मांग ने अमेरिका में राजनीतिक ध्रुवीकरण को और गहरा कर दिया है, जबकि शटडाउन से जनता की परेशानियां भी लगातार बढ़ रही हैं।







