लोकल डेस्क, नीतीश कुमार।
पूर्वी चंपारण में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में वॉकथॉन और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर मोती झील के किनारे बने मरीन ड्राइव मार्ग से होते हुए रोइंग क्लब तक पहुंचा। रोइंग क्लब परिसर में कार्यक्रम का समापन किया गया, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदान जागरूकता संदेश को मजबूत किया गया।
नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस दौरान प्रभावती गुप्ता उच्च विद्यालय, एमजेके बालिका +2 विद्यालय और मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रेरक प्रस्तुतियां दीं। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने “चलो मतदान करें” विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रभावती गुप्ता बालिका विद्यालय की छात्राओं ने “मेरा देश महान, चलो मतदान करें” विषय पर नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
डीएम ने किया शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान
इस अवसर पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत संतोषजनक रहा था, और इस बार लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान कर बिहार में जिले को पहले स्थान पर लाने का है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महादलित टोलों में विकास मित्रों द्वारा जागरूकता कार्य किया जा रहा है, जबकि आंगनबाड़ी, जीविका और शिक्षा विभाग की टीमें भी इस अभियान से जुड़ी हुई हैं।
11 नवंबर को मतदान करने की अपील
जिला स्वीप आइकॉन अनुप्रिया ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया और सभी नागरिकों से 11 नवंबर को घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता निधि कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।







