स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को युवाओं में बढ़ती ड्रग्स और स्मार्टफोन की लत को समाज और राष्ट्र के लिए गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा दो बड़े प्रकार के नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं एक ड्रग्स का नशा और दूसरा मोबाइल या स्मार्टफोन का अत्यधिक उपयोग, जो मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्तर पर युवाओं को कमजोर कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य सुरक्षित रखना है तो युवाओं को इन दोनों नशों से पूरी तरह दूर रहना होगा।
मुख्यमंत्री योगी महाराजगंज की महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति की क्षमता, आत्मविश्वास और सोचने की शक्ति को खत्म कर देता है। ड्रग्स का सेवन युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर ले जाता है, वहीं स्मार्टफोन की लत समय, ऊर्जा और ध्यान को नष्ट कर जीवन की दिशा बदल देती है।
योगी ने कहा कि आज का युवा जितना नशे से दूरी बनाएगा, उतना ही वह अपने करियर, परिवार और समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के व्यवहार, दिनचर्या और मोबाइल उपयोग पर नियमित नजर रखें, ताकि समय रहते गलत आदतों पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वाले युवा न केवल खुद को बचाते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उत्तरदायी और स्वस्थ युवा ही देश का भविष्य मजबूत बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से जागरूकता, अनुशासन और आत्मनियंत्रण अपनाने का आह्वान किया।







