स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
विधानसभा चुनाव के अंतिम प्रचार दिवस पर भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकाली। रैली का आयोजन जनसंपर्क अभियान के तहत किया गया, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बाइक रैली की शुरुआत सहूली से हुई और हसनपुरा, सरैया पुल, सिसवा कला, पचभीड़ा, नंद मुड़ा, जगदीशपुर, चैनपुर बाजार, सिसवन बाजार, ग्यासपुर, बघौना, रामगढ़, मेहदार, हसनपुरा पकड़ी, बगौरा, लीलासाह के पोखरा, जलालपुर, कमला चौक, पांडेपुर, फलपुरा, चकरी, रासुलपुर, सतजोड़ा, भिखाबांध, बालबंगरा, करसौत और सावन विग्रह होते हुए दरौंदा पहुंचकर सभा के साथ संपन्न हुई।
मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा और भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के झंडे लहराए। कार्यकर्ताओं ने “फिर एक बार नीतीश सरकार” के नारे लगाते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी और एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। सभा के दौरान एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने कहा कि यह बाइक रैली कार्यकर्ताओं के जोश और जनता के अपार समर्थन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से एनडीए एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएगा।
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए उमेश सिंह ने कहा कि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अंतिम समय तक जनसंपर्क अभियान को तेज करने का आग्रह किया।







