स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को महिला प्रसार पदाधिकारी एवं एलईओ प्रभा शर्मा की अध्यक्षता में नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव कार्य से जुड़ी तैयारियों और कर्मियों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान एलईओ प्रभा शर्मा ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी सूचनाएं समय पर एकत्रित कर उच्च अधिकारियों के पूछे जाने पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियंत्रण कक्ष की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कर्मियों को सजगता और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। किसी भी सूचना या निर्देश में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बीसी शिवेंद्र कुमार, पंचायत सचिव खुशबू कुमारी, तकनीकी सहायक खुशबू रौनियर, कार्यपालक सहायक सुधांशु कुमार और शिक्षक रामकिशोर पांडेय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।







