दारौंदा में निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया मुन्ना शाही के समर्थन में निकली विशाल बाइक रैली
स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी गुड़िया मुन्ना शाही के नेतृत्व में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने एक विशाल बाइक रैली निकाली। रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें सैकड़ों मोटरसाइकिलें शामिल रहीं।
बाइक रैली बगौरा बाजार से शुरू होकर मदारीचक, नंदूटोला, मुड़ा, केटी भरौली, लीला साह के पोखरा, कोडारी कला, सिरसांव मठिया, पिपरा, सिरसांव, सिरसांव नया टोला और उजाय होते हुए संपन्न हुई। पूरे मार्ग में समर्थकों ने नारे लगाते हुए उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। रैली के दरौंदा बाजार पहुंचने पर समर्थकों ने गुड़िया मुन्ना शाही का फूल-मालाओं और फलों से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ बाजार का भ्रमण किया और लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।







