नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
दिल्ली में लाल किले के पास चलती i-20 कार में शाम 6:52 बजे जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना तगड़ा था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के हिस्से उड़ गए। घटना में 9 लोगों की मौत और 24 लोग घायल हुए।
पहले 11 मौतों की खबर आई थी, लेकिन तीन घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने 8 मौतों की पुष्टि की। इसके बाद अस्पताल की सूची में 9 मौतें दर्ज हुईं। शाह ने बताया कि धमाका कार के पिछले हिस्से में हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार हरियाणा के गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने यह कार पुलवामा के तारिक को बेची थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के मुताबिक ब्लास्ट फोर्ट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास हुआ।
धमाके के बाद शाह LNJP अस्पताल गए और फिर घटनास्थल पहुंचे। इलाके को घेरकर फॉरेंसिक टीम और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। NIA और NSG की टीमों को भी मौके पर भेजा गया है। PM मोदी ने घटना को लेकर शाह से बातचीत की। धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया
लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है।
CCTV के मुताबिक, विस्फोट वाली कार दोपहर 3:19 से शाम 6:48 बजे तक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्क थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी किसने पार्क की और बाद में उसे कौन लेकर गया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने इसे आतंकी हमला होने की संभावना जताई है। प्रारंभिक जांच में हाई इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव का उपयोग सामने आया है, जो फरीदाबाद में सोमवार को पकड़े गए एक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां डॉ. मुझम्मिल और डॉ. आदिल से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद यह धमाका जल्दबाजी में करवाया गया।
गुरुग्राम के शांति नगर में किराए से रहता था सलमान
दिल्ली में जिस मोहम्मद सलमान की कार में ब्लास्ट हुआ, वह गुरुग्राम में शांति नगर के हाउस नंबर 631/21 में रहता था। उसके मकान मालिक दिनेश का कहना है कि सलमान उसके यहां किराएदार था और कई साल पहले यहां से चला गया था। उसने सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी।







