
नेशनल डेस्क, वेरोनिका राय |
दिल्ली हाई कोर्ट को बम की धमकी, नमाज के बाद विस्फोट की चेतावनी; कोर्ट खाली, तलाशी जारी...
दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को एक ईमेल मिला जिसमें दोपहर की नमाज के बाद कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई। इस ईमेल के मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर सभी जज, वकील और कर्मचारी तुरंत कोर्ट से बाहर निकाले गए। पूरे परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी शुरू कर दी गई है।
धमकी भरा ईमेल, जजों के चैंबर में बम होने का दावा
सूत्रों के अनुसार, ईमेल में लिखा गया था कि कोर्ट परिसर के कई हिस्सों में, खासकर जजों के चैंबर में, तीन बम लगाए गए हैं। ईमेल भेजने वाले ने चेतावनी दी थी कि "आज दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद विस्फोट हो जाएगा, इसलिए 2 बजे तक परिसर खाली कर दें।" यह संदेश मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और कोर्ट की कार्यवाही रोक दी गई।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात
दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। कोर्ट परिसर के हर कोने की तलाशी ली जा रही है। आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
हाल के महीनों में बढ़ी धमकी की घटनाएं
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में बम धमकी वाले ईमेल की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, कई प्राइवेट और सरकारी स्कूलों, और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को भी इसी तरह की धमकी भरे मेल मिले थे। इनमें से ज्यादातर बाद में फर्जी साबित हुए, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर आना पड़ता है।
साइबर सेल जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ईमेल किसी वीपीएन के जरिए भेजा गया है, जिससे भेजने वाले का लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस तकनीकी सहायता से ईमेल की ट्रेसिंग कर रही है। इसके अलावा पिछले महीनों में मिले धमकी भरे मेल की भी तुलना की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह उसी गिरोह या व्यक्ति का काम तो नहीं।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि धमकी की जांच गंभीरता से की जा रही है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
फिलहाल कोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच जारी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी हैं कि परिसर में कोई विस्फोटक पदार्थ मौजूद है या नहीं। शाम तक पूरी तलाशी रिपोर्ट आने की संभावना है।