
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
नई दिल्ली: जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) का आरंभ 04 सितंबर को राजधानी दिल्ली में होगा। जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने तेरहवें एडिशन के साथ वापसी कर रहा है। "गुड सिनेमा फॉर एव्रीवन" के अपने विजन को लेकर आगे बढ़ते हुए, इस बार भी रजनीगंधा द्वारा यह फेस्टिवल प्रायोजित किया जा रहा है। यह सिनेमा महोत्सव चार सितंबर को दिल्ली से आरंभ होकर 14 शहरों का दौरा करेगा। 16 नवंबर को मुंबई में इस महोत्सव का अंतिम समारोह होगा।
इस वर्ष का फेस्टिवल कई महान व्यक्तित्वों को विशेष रूप से सम्मानित करेगा, जिसमें गुरु दत्त की शताब्दी, शबाना आज़मी के फिल्म जगत में 50 वर्ष और प्रसिद्ध फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे होने का विशेष उत्सव शामिल है।
इस वर्ष के जागरण फिल्म फेस्टिवल में फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित नामों के साथ दिलचस्प बातचीत भी होगी। मार्गदर्शक के तौर पर सुभाष घई, खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए. श्रीकर प्रसाद फेस्टिवल की दिशा तय करेंगे, जबकि क्यूरेशन का काम श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार संभालेंगे। शबाना आज़मी, शिल्पा शेट्टी, आर. बाल्की, जयदीप अहलावत, श्रुति महाजन, अमित साध, विनीत कुमार सिंह और अन्य कई प्रसिद्ध हस्तियां भी इस महोत्सव का हिस्सा होंगी।
जागरण फिल्म फेस्टिवल इस बार दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, रांची, पटना, हिसार, लुधियाना, गोरखपुर, देहरादून और मुंबई समेत 14 शहरों में संपन्न होगा। प्रत्येक शहर में खास प्रीमियर, रेट्रोस्पेक्टिव, मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाने-माने फिल्मकार, कलाकार और कथाकार भाग लेंगे।