स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार चुनाव में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को भाकपा माले ने दीघा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब महागठबंधन में भी हलचल तेज हो गई है और संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आने लगे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की सीट शेयरिंग तय होने के बाद महागठबंधन में भी गतिविधियां बढ़ गई हैं। हालांकि सीट बंटवारे का आधिकारिक फॉर्मूला अभी सामने नहीं आया है, लेकिन गठबंधन के कई संभावित चेहरों के नाम उजागर हो रहे हैं। इन्हीं में सबसे चर्चित नाम है दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम का, जिन्हें भाकपा माले ने पटना की दीघा सीट से मैदान में उतारा है।
एनडीए में यह सीट बीजेपी के पास
गौरतलब है कि एनडीए की ओर से यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में आती है, जबकि अब महागठबंधन में इसे सीपीआई(एमएल) ने अपने हिस्से में लिया है।
कौन हैं दिव्या गौतम?
दिव्या गौतम, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं और उनका शैक्षणिक व राजनीतिक सफर उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक किया है। छात्र जीवन से ही वे राजनीति से जुड़ी रहीं और 2012 में आईसा (AISA) की ओर से पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा, दिव्या गौतम ने पहले ही प्रयास में 64वीं बीपीएससी परीक्षा पास की थी और आपूर्ति निरीक्षक पद के लिए चयनित हुईं, लेकिन उन्होंने वह नौकरी स्वीकार नहीं की। वर्तमान में वे यूजीसी-नेट क्वालिफाइड हैं और पीएचडी कर रही हैं।
2020 में दीघा सीट का राजनीतिक समीकरण
पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में दीघा सीट से बीजेपी के संजीव चौरसिया ने जीत हासिल की थी। उन्हें 97,044 वोट मिले थे, जबकि सीपीआई(एमएल) की शशि यादव को 50,971 वोट प्राप्त हुए और वे दूसरे स्थान पर रहीं। बिहार विधानसभा चुनाव इस बार 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।







