
नेशनल डेस्क, श्रेया पांडेय |
सेना से बर्खास्त कमांडो समेत तीन गिरफ्तार, दीपावली पर बड़े हमले की थी साजिश; ISI और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तार...
अमृतसर पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सेना से बर्खास्त एक पूर्व कमांडो और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से ग्रेनेड, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी पंजाब में आगामी दीपावली के त्योहारों के दौरान किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की खतरनाक योजना का पर्दाफाश करती है।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार किए गए ये तीनों व्यक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और विदेश में सक्रिय खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों के इशारों पर काम कर रहे थे। पता चला है कि उनका मकसद दीपावली के मौके पर पंजाब में अस्थिरता फैलाना और दहशत का माहौल पैदा करना था। वे सीमा पार से मिल रहे हथियारों और फंडिंग का इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बर्खास्त कमांडो, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है, अपने सैन्य प्रशिक्षण का इस्तेमाल इन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में कर रहा था। उसके दो साथी भी इस खतरनाक मॉड्यूल का सक्रिय हिस्सा थे। पुलिस का मानना है कि इन तीनों ने मिलकर पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में कई बार हथियारों और विस्फोटकों की खेप मंगवाई और आगे सप्लाई भी की थी।
इस बड़े खुलासे के बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए व्यापक स्तर पर जांच कर रही है। विशेषकर, सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले उन युवकों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है, जो आईएसआई और खालिस्तानी तत्वों के बहकावे में आकर इस आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा बन सकते हैं। पुलिस को संदेह है कि इस समूह के कुछ और सदस्य अभी भी फरार हैं और वे किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी से स्पष्ट है कि पंजाब में शांति भंग करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिशें लगातार चल रही हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़े खतरे को टाल दिया है। पुलिस ने लोगों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है ताकि राज्य की शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों पर अब आतंकवाद से संबंधित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।