नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
अखिलेश यादव ने दीपावली से पहले योगी सरकार पर बिजली कटौती को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सरकार को ‘निकम्मी’ करार देते हुए कहा कि जनता अब इससे किसी सुविधा की उम्मीद न रखे। समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान शहर महीनों तक रोशनी से जगमगाते हैं, हमें भी उनसे सीख लेनी चाहिए। लेकिन यह सरकार केवल दिखावा कर रही है।
अखिलेश ने क्या कहा?
क्रिसमस का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव बोले, “मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता, पर भगवान राम के नाम पर एक सुझाव दूंगा—दुनिया भर में क्रिसमस पर सभी शहर रोशनी से जगमगा उठते हैं, यह महीनों चलता है। हमें उनसे सीखना चाहिए। आखिर हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना पड़ता है? हम इस सरकार से क्या उम्मीद करें? इसे खत्म कर देना चाहिए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि और भी खूबसूरत रोशनियां हों।”
सरकार पर हमला
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा, “यह सरकार निकम्मी है, इससे बिजली की उम्मीद मत करो।” उन्होंने तंज कसा कि जब पूरी दुनिया महीनों तक क्रिसमस मनाती है, तो यूपी में दीपावली अब भी दीयों और मोमबत्तियों के भरोसे क्यों मनाई जा रही है। कहा, जनता को अब सरकार बदलनी होगी, क्योंकि मौजूदा सरकार विकास नहीं, केवल दिखावा कर रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यूपी में ऐसी रोशनियां होंगी जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेंगी।
लखनऊ स्मार्ट सिटी पर कटाक्ष
अखिलेश ने कहा कि राजधानी में ट्रैफिक जाम और कचरे के ढेर हैं, फिर भी इसे तीसरा सबसे स्मार्ट शहर बताया गया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों पर एफआईआर होनी चाहिए। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण नहीं हो पा रहा यही है भाजपा की ‘स्मार्टनेस’।
अयोध्या दीपोत्सव पर निशाना
अखिलेश का बयान अयोध्या में योगी सरकार द्वारा मनाए जा रहे दीपोत्सव से जोड़ा जा रहा है। 2017 में यह परंपरा शुरू हुई थी, जिसके तहत लाखों दीये जलाए जाते हैं। परंपरागत रूप से दीपावली दीयों का पर्व रहा है और यह कुम्हार वर्ग के लिए खुशियां लाता है। हालांकि, अखिलेश के बयान से ऐसा संकेत मिला कि वे बिजली की रोशनी से दीयों की परंपरा को बदलना चाहते हैं। इससे राजनीतिक तापमान बढ़ना तय है।







