लोकल डेस्क - आर्या कुमारी
मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के तहत बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में जनसभा की। उन्होंने यहां महागठबंधन प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।
तेजस्वी यादव ने मंच से कहा, “भले ही मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन मेरी जुबान पक्की है।” उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित दाम और गरीबों के लिए बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। अपने संबोधन में तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार आज भी बेरोज़गारी, महंगाई और पलायन की समस्या से जूझ रहा है, जबकि जनता को सिर्फ झूठे वादे सुनने को मिले हैं।
उन्होंने कहा कि राजद का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि “जनता का सम्मान और युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना” है। तेजस्वी ने अंत में लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर देवा गुप्ता को विजयी बनाएं, ताकि “बदलाव की आवाज़ विधानसभा तक पहुँचे।”







