स्टेट डेस्क – वेरोनिका राय
दो पत्नियों ने एक ही पति के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, दोनों ने साथ में की पूजा – प्यार की मिसाल बना आगरा का परिवार
आगरा से इस करवाचौथ पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक ही पति की दो पत्नियों ने न केवल उसके लिए व्रत रखा, बल्कि साथ में पूजा-पाठ और रस्में निभाईं। इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक घर में रहती हैं दोनों पत्नियां
मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी गांव का है। यहां रहने वाले रामबाबू निषाद ने दो शादियां की हैं। खास बात यह है कि उनकी दोनों पत्नियां एक ही घर में, एक साथ रहती हैं। तीनों के बीच आपसी प्रेम और सम्मान देखकर गांव वाले भी हैरान हैं।
करवाचौथ पर दोनों ने रखा व्रत
10 अक्टूबर को करवाचौथ के मौके पर दोनों पत्नियों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को दोनों ने एक साथ पूजा की और चांद देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ा। इस दौरान दोनों एक जैसी साड़ी में नजर आईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पति रामबाबू नीले रंग की शर्ट में हैं, जबकि दोनों पत्नियां हरे रंग की एक जैसी साड़ियों में सज-धजकर बैठी हैं। दोनों पत्नियों ने पहले अपने पति को माला पहनाई, फिर पति ने भी दोनों को माला पहनाकर प्यार जताया। इसके बाद तीनों ने परिवार के बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
पति बोला – “जहां प्यार होता है, वहां विवाद नहीं होता”
रामबाबू का कहना है कि उनके परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, “जीवनसाथी अगर साथ दे तो सबकुछ मुमकिन है। हमारी दोनों पत्नियों में बहुत प्यार है और हम सभी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जहां प्यार होता है, वहां झगड़े की कोई जगह नहीं होती।”
यह दृश्य देखकर गांव के लोग भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस परिवार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस अनोखे रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं — कुछ लोग इसे “सच्चे प्रेम की मिसाल” बता रहे हैं तो कुछ इसे “अजीब पर सुंदर उदाहरण” कह रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ था इनका वीडियो
जानकारी के मुताबिक, रामबाबू और उनकी दोनों पत्नियों का एक वीडियो साल 2023 में करवाचौथ के दिन भी वायरल हुआ था। उस समय भी तीनों ने मिलकर व्रत रखा था और रस्में निभाई थीं। एक बार फिर 2024 में उन्होंने यह परंपरा दोहराई और सबको चौंका दिया।







