
एंटरटेनमेंट डेस्क, नीतीश कुमार |
भोजपुरी गायक पवन सिंह ने अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से बाहर हो गये है। शो की शुरुआत के केवल दो सप्ताह बाद ही पावर स्टार ने इस प्रोग्राम को छोड़ने का फैसला किया है। इस निर्णय से पवन सिंह के प्रशंसक चौंक गए हैं क्योंकि शो में उनकी धनश्री और नयनदीप रक्षित के साथ दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी। जब वे शो छोड़कर जा रहे थे तो उनके घर के लोग सेट पर उन्हें लेने आए थे। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, शो से विदाई के वक्त पवन सिंह ने अन्य प्रतियोगियों से कहा था कि वे वास्तव में कभी इस कार्यक्रम के सदस्य ही नहीं रहे। उनका कहना था कि वे सिर्फ थोड़े समय के लिए शो में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि 'राइज एंड फॉल' रियलिटी शो पवन सिंह के कारण चर्चा में आया था। दर्शक पावर स्टार की उपस्थिति के कारण इस प्रोग्राम को देख रहे थे। साथ ही शो में पवन सिंह और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की जोड़ी भी फैंस को अच्छी लग रही थी। एक एपिसोड में दोनों के बीच फ्लर्टिंग भी देखी गई थी।
यह पहला मौका था जब भोजपुरी गायक किसी रियलिटी शो में दिखाई दिए थे। शो में आने से पूर्व वे हरियाणवी गायिका अंजलि राघव को अनुचित तरीके से स्पर्श करने के मामले में विवाद में फंसे थे। इसके अतिरिक्त उन पर एक व्यापारी के साथ फ्रॉड का मुकदमा भी चल रहा था।