
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध गतिविधियों की सूचना देने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया।
पूर्वी चंपारण: जिले के पकड़ीदयाल में किसानों के हक पर डाका डालने वाले खाद माफिया के खिलाफ पकड़ीदयाल की अनुमंडल पदाधिकारी कृतिका मिश्रा ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 95 बैग यूरिया उर्वरक से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है।
एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि उन्हें उर्वरक की कालाबाजारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया गया। पकड़ीदयाल पुलिस ने इस सूचना पर काम करते हुए पिकअप वाहन (BR05G - 9207) को पकड़ा। वाहन चालक के पास इस उर्वरक से संबंधित कोई खरीद बिल या दस्तावेज नहीं था।
आम जनता से सहयोग की अपील
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं और कुछ बेईमान लोग इसका फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर खाद बेच रहे हैं। एसडीओ ने चेतावनी दी है कि किसानों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, "इस तरह की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी कोई गतिविधि दिखे तो उसकी सूचना सीधे उनके मोबाइल नंबर +91 94731 91308 पर तस्वीर या वीडियो के साथ भेजें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
चालक गिरफ्तार, जांच जारी
इस मामले में, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के आवेदन पर पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष ने वाहन संख्या BR05G - 9207 और उसके चालक के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत प्राथमिकी (संख्या - 409/25) दर्ज कर ली है।
पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि गिरफ्तार चालक की पहचान थाना क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी मोहन कुमार साह के रूप में हुई है। मोहन साह ने बताया कि वह यहां से भूसा लादकर समस्तीपुर ले जाता है और उधर से खाली गाड़ी में खाद लादकर यहां बेचने के लिए ला रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खाद किसने मंगवाया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था।