स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
पटना। पटना जिले के पालीगंज क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार, 12 दिसंबर की रात महाबलीपुर नहर के समीप व्यापक छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी के दौरान महाबलीपुर सोन नदी से नहर के पास अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन करते हुए चार हाइवा ट्रकों को पकड़ा गया। सभी जब्त वाहनों को पालीगंज थाना लाया गया, जहां वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिहार खनिज (रियायत, अवैध खनन निवारण, परिवहन एवं भंडारण) नियमावली, 2019 (संशोधित 2024) के प्रावधानों के तहत जब्त किए गए चारों हाइवा ट्रकों पर कुल 36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
डीएम के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई;
पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एस. एम. ने जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोक के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर नियमित छापेमारी की जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण किया जा सके।
पालीगंज थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि बीती रात की संयुक्त छापेमारी में चार हाइवा ट्रक जब्त किए गए। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।







