स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
पेट्रोल लेकर स्टूडियो में घुसी महिला ने फोटोग्राफर को जिंदा जला दिया, VIDEO आया सामने
लखीसराय में रविवार को एक महिला ने फोटोग्राफर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सोमवार को इसका CCTV फुटेज सामने आया। वीडियो में नजर आता है कि महिला हाथ में एक बर्तन में पेट्रोल लेकर स्टूडियो में प्रवेश करती है और अचानक युवक पर पेट्रोल फेंक देती है। इसके बाद माचिस जलाकर आग लगा देती है।
सिर्फ 2 सेकंड के भीतर आग की तेज लपटें उठने लगती हैं। युवक दर्द से तड़पते हुए इधर-उधर भागता है। आसपास मौजूद लोग दौड़कर आग बुझाते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं। घटना में युवक करीब 90% जल गया था।
यह मामला कबैया थाने के नया बाजार स्थित डॉ. सुरेश शरण गली के झनकार स्टूडियो का है। मृतक का नाम छोटू कुमार (30) है, जो पेशे से फोटोग्राफर था।
स्टूडियो में घुसकर पेट्रोल डाला, हड़कंप मचा;
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू स्टूडियो में अपने काम में व्यस्त था, तभी महिला अचानक अंदर पहुंची और पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। वह लपटों में घिरकर गंभीर रूप से झुलस गया।
भाई का बयान; महिला से पैसों को लेकर विवाद था:
छोटू के भाई गोलू कुमार ने बताया कि घटना के समय वह पास की दुकान पर बैठे थे। शोर-शराबा होने पर वे मौके पर पहुंचे, तब तक छोटू आग में जल चुका था। लोगों ने तुरंत आग बुझाई और घायल हालत में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति नाजुक होने पर PMCH पटना रेफर किया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
गोलू ने बताया कि आरोपी महिला से पैसे और जमीन को लेकर विवाद था। रविवार को छोटू ने फिर से पैसे मांगे तो महिला गाली-गलौज करती हुई चली गई और थोड़ी देर बाद पेट्रोल और माचिस लेकर लौटी और उसे जिंदा जला दिया। महिला का घर स्टूडियो से करीब 900 मीटर दूर है।
घटना के बाद आरोपी महिला मंजू देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोग उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थाना अध्यक्ष: महिला 3 बार बयान बदल चुकी है
कबैया थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महिला ने पूछताछ में अलग-अलग दावे किए:
1. पहला बयान - छोटू मेरी बहू से छेड़छाड़ करता था, इसलिए उसे जलाया।
2. दूसरा बयान - छोटू मेरे दिए पैसे लौटाने से इंकार कर रहा था, इसलिए बेटे के साथ मिलकर जलाया।
3. तीसरा बयान - छोटू का मेरे बेटे से विवाद था और वह मारपीट भी करता था, इसलिए मैंने उसे जिंदा जला दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पुष्टि की जा रही है।







