
लाइफस्टाइल/फैशन डेस्क, श्रेयांश पराशर l
पेरिस में छाई दीपिका पादुकोण, LVMH प्राइज 2025 में बनीं जूरी और अवॉर्ड प्रेजेंटर
पेरिस में आयोजित LVMH प्राइज 2025 के मंच पर इस बार बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने भारत का नाम रोशन किया। दीपिका इस प्रतिष्ठित आयोजन में ग्लोबल जूरी मेंबर और अवॉर्ड प्रेजेंटर की हैसियत से शामिल हुईं। यह पहली बार है जब किसी भारतीय एक्ट्रेस को इस स्तर की फैशन जूरी का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।
दीपिका ने इस मंच पर जापानी डिज़ाइनर सोशी ओत्सुकी को LVMH प्राइज फॉर यंग फैशन डिज़ाइनर्स से सम्मानित किया। इस जीत को एशियाई फैशन जगत के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, लेकिन उतना ही चर्चा का विषय रही दीपिका की मौजूदगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बढ़ती पहचान और ग्लोबल फैशन सर्कल में उनकी जगह साफ दिखाती है कि वे केवल बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि भारत की ग्लोबल कल्चरल आइकन बन चुकी हैं।
गौरतलब है कि LVMH प्राइज की जूरी में इस बार फैशन जगत के दिग्गज जैसे फीबी फिलो, फैरेल विलियम्स, स्टेला मैक्कार्टनी, जोनाथन एंडरसन और पहली बार सारा बर्टन शामिल रहे। ऐसे प्रतिष्ठित नामों के बीच दीपिका की मौजूदगी अपने आप में इस बात का प्रमाण है कि वे ग्लोबल फैशन और क्रिएटिव इंडस्ट्री में कितनी महत्वपूर्ण शख्सियत बन चुकी हैं।
दीपिका का इस समारोह में जाना केवल अवॉर्ड प्रेजेंट करने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह भारत की ओर से एक सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व भी था। रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक दीपिका की उपस्थिति ने साबित कर दिया कि वे न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैशन और कला की अहम आवाज हैं।
पेरिस का यह समारोह इस मायने में ऐतिहासिक रहा कि इसमें फैशन की दुनिया ने न केवल नए डिज़ाइनर्स को मंच दिया बल्कि भारत की तरफ से दीपिका पादुकोण जैसी शख्सियत को जूरी पैनल में जगह देकर एक नया अध्याय लिखा।