स्टेट डेस्क,आर्या कुमारी।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एनडीए पर तीखा वार करते हुए दावा किया कि सत्ता के गलियारों में बेचैनी बढ़ गई है और मंत्रियों के घर खाली कराए जा रहे हैं, जबकि फाइलें गायब हो रही हैं. उनका कहना है कि बिहार की जनता अब पूरी तरह सतर्क है इसलिए वोट चोरी जैसी हरकतें अब चलने वाली नहीं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष में घबराहट साफ झलक रही है और एनडीए खेमे में हार का डर मजबूत होता दिख रहा है.
‘मंत्रियों के घरों से सामान हट रहा, फाइलें गायब हो रही’
खेड़ा ने कहा, ‘जाकर देख लीजिए, मंत्रियों के घरों से सामान हटना शुरू हो गया है, फाइलें गायब हो रही हैं. अगर किसी सरकारी ऑफिस में आग लग जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार में बैठे लोग चाहे जो कर लें, लेकिन इस बार बिहार में वोट चोरी संभव नहीं क्योंकि जनता अब पूरी तरह सजग है.
‘बिहार ने बदलाव तय कर लिया है’
उन्होंने यह दावा भी किया कि पहले चरण के मतदान में महागठबंधन बढ़त में है और लोगों ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. साथ ही व्यंग्य करते हुए कहा कि ‘वीवीपैट की पर्चियां तक कूड़ेदान में मिल रही हैं’, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद चिंताजनक है.
उपमुख्यमंत्री के संभावित चेहरे को लेकर खेड़ा ने कहा कि इस पर पार्टी के भीतर चर्चा जारी है और सरकार बनने के बाद हर वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार आएगी तो सबको इंसाफ मिलेगा. प्रतिनिधित्व भी और सम्मान भी.’







