
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त कर दिया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ आकाश आनंद बसपा में मायावती के बाद दूसरे सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
नव नियुक्त राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद अब सभी सेक्टर प्रभारी, केंद्रीय और राज्य समन्वयक तथा प्रदेश अध्यक्षों के कामकाज की देखरेख करेंगे। वह सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे। पार्टी का मानना है कि आकाश की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई दिशा मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।
आकाश आनंद की पदोन्नति के साथ ही बसपा ने अपने राष्ट्रीय समन्वयकों की टीम का विस्तार करते हुए चार नए नेताओं को शामिल किया है। इनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनिवाल, लालजी मेघवानी, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक शामिल हैं। ये सभी अब सीधे आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।
गौरतलब है कि रामजी गौतम को दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार का प्रभार सौंपा गया है। इस फेरबदल के साथ ही पार्टी ने उत्तर प्रदेश संगठन में भी बदलाव किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ पाल को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मायावती का यह कदम आकाश आनंद को धीरे-धीरे पार्टी की कमान सौंपने की दिशा में बड़ा संकेत है। पार्टी का फोकस अब युवाओं और नए नेतृत्व को सामने लाने पर है। आने वाले दिनों में यह बदलाव बसपा की चुनावी रणनीति पर गहरा असर डाल सकता है।