नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
बहराइच में कौड़ियाला नदी में नाव हादसा: 24 लापता, CM योगी ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए
बहराइच की कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 24 लोगों के लापता होने की सूचना है। मौके पर बचाव अभियान जारी है और प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटा है। भारत-नेपाल सीमा से सटे सुजौली क्षेत्र के भरथापुर गांव के करीब 28 लोग बुधवार को एक नाव से खैरटिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते समय नदी के तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग लापता हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी, एडीएम और एसडीएम मिहींपुरवा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस व प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि “तत्काल राहत कार्य को सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें।”
हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले जाने के बाद कौड़ियाला और गेरुआ नदियों में पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। बुधवार को भरथापुर निवासी लक्ष्मीनरायन, रानी देवी, ज्योति, हरिमोहन समेत 28 लोग नाव से खैरटिया गए थे। नाव मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल चला रहे थे। लक्ष्मीनरायन के मुताबिक, “कार्यक्रम से लौटते समय तेज बहाव के कारण नाव पलट गई।” पैदल रास्ता लंबा होने की वजह से सभी ने नाव से लौटने का फैसला किया था।
भरथापुर गांव पहुंचने से पहले ही नाव तेज धारा में बहकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने हरिमोहन, ज्योति, रानी देवी और लक्ष्मीनरायन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि बाकी लोग लापता हैं। गिरिजापुरी स्थित चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट बंद कर पानी का बहाव रोका गया है ताकि तलाश अभियान तेज किया जा सके।
एडीएम अमित कुमार, एसपी रामनयन सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नदी में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है।







