
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 इस समय केवल विवादों और खेल रणनीतियों की वजह से नहीं, बल्कि तान्या मित्तल जैसे प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की वजह से भी सुर्खियों में है। तान्या ने अपने जीवन की प्रेरक कहानी साझा कर यह साबित किया है कि संघर्ष और जुनून के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
तान्या ने बताया कि उनका सफर आसान नहीं रहा। पढ़ाई के दौरान वे सामान्य छात्रा थीं और दोस्तों से ज्यादा समय झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के साथ बिताती थीं। वहीं से उन्हें नई चीजें सीखने और रचनात्मकता की प्रेरणा मिली। उन्होंने 53 तरह के क्राफ्ट्स सीखे और बाद में “हैंडमेड लव” नामक गिफ्ट कंपनी की नींव रखी।
हालांकि बिजनेस की शुरुआत में उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। पैकेजिंग की खराबी से ग्राहकों की शिकायतें आईं और पैसे लौटाने पड़े। लेकिन हार मानने के बजाय तान्या ने खुद पैकेजिंग सीखी और दोबारा मजबूती से खड़ी हुईं।
उनका सबसे सफल प्रोडक्ट बना माचिस का डिब्बा। 1 रुपये की माचिस को अपने हुनर और क्रिएटिविटी से सजाकर उन्होंने इसे 65 रुपये तक बेचना शुरू किया। यही आइडिया उन्हें 99% तक का प्रॉफिट दिलाने लगा। महज 6 महीनों में पूरे देश में 20,000 ग्राहक उनके साथ जुड़े।
बिग बॉस के घर में भी तान्या की सफलता की कहानियां और आत्मविश्वास चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी जर्नी इस बात का सबूत है कि अगर सोच अनोखी हो और मेहनत निरंतर, तो एक साधारण-सी चीज भी करोड़ों की सफलता दिला सकती है।