
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का ताज़ा एपिसोड बेहद ड्रामेटिक रहा। कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने फरहाना भट्ट को अचानक गोद में उठा लिया। शुरुआत में फरहाना मुस्कुराती रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने और नेहल चुडास्मा ने इस हरकत पर नाराजगी जताई। दोनों ने अभिषेक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घरवालों को भी बांट दिया।
वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने इस विवाद को सीरियसली उठाया। उन्होंने साफ कहा कि अभिषेक की हरकत में कोई गलत इरादा नहीं था और उन्होंने कई बार माफी भी मांगी। सलमान ने फरहाना और नेहल से सवाल किया कि आखिर वे इस बात को बेवजह क्यों बढ़ा रही हैं। उन्होंने नेहल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप उन घरवालों से भी नाराज हो गईं जो अभिषेक से बातचीत कर रहे थे, जबकि यह बिल्कुल अनुचित है।
सलमान ने दोनों कंटेस्टेंट्स को चेतावनी दी कि बिग बॉस हाउस में सिलेक्टिव एंगर और पॉलिटिक्स से खेलना शो की साख पर असर डालता है। उन्होंने फरहाना को समझाया कि छोटी-छोटी बातों को तूल देने से घर का माहौल बिगड़ता है और दर्शकों की नजर में यह ओवररिएक्शन जैसा लगता है।
इस पूरे एपिसोड का केंद्र अभिषेक, फरहाना और नेहल का झगड़ा रहा। जहां सलमान ने अभिषेक को सपोर्ट किया, वहीं फरहाना और नेहल को अपनी सोच में बदलाव लाने की सलाह दी। एपिसोड ने दर्शकों को साफ संदेश दिया कि गेम में समझदारी और बैलेंस सबसे बड़ी स्ट्रेटेजी है।