.jpeg)
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार में ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ कार्यक्रम के तहत 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली, जिनमें से 10 को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खिलाड़ियों को नियुक्तिपत्र वितरित किया। अंतरराष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें शैलेश कुमार को 75 लाख रुपये का चेक मिला।
मेडल लाओ, नौकरी पाओ कार्यक्रम में चयनित 87 खिलाड़ियों में 10 खिलाड़ियों को रविवार को SI पद पर नियुक्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए गए। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी एंड काम्प्लेक्स कैंपस, बिहार खेल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में समारोह में खिलाड़ियों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। इन 87 खिलाड़ियों में से 10 ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिनमें आठ महिला खिलाड़ी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने नियुक्तिपत्र देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह CEO रवींद्रण शंकरण ने बताया कि पिछले वर्ष 71 खिलाड़ियों को योजना के तहत नियुक्तिपत्र दिए गए थे, जबकि इस वर्ष 87 खिलाड़ियों को इसका लाभ मिला।
शंकरण ने कहा, "नियुक्तिपत्र पाने वाले खिलाड़ियों में बाबी कुमार, स्वीटी कुमारी, सुल्ताना बानो, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, अंशिका कुमारी, माही श्वेता राज, गोल्डी कुमारी, कायल प्रीति और नीरज कुमार शामिल हैं।" दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले शैलेश कुमार को 75 लाख रुपये का चेक मिला। बाबी कुमार को 35 लाख और गोल्डी कुमारी को 10 लाख रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया।
शंकरण ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिली, जिनमें 39 महिला और 48 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।
अलग-अलग विभाग में हुआ चयन
खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए चयन पत्र दिए गए। 10 खिलाड़ियों का चयन पुलिस अवर निरीक्षक के 4200 रुपये पे ग्रेड में हुआ, जिनमें आठ महिला खिलाड़ी हैं। बाल कल्याण पदाधिकारी के 5400 रुपये पे ग्रेड में एक खिलाड़ी का चयन हुआ, जबकि 1900 -2000 रुपये पे ग्रेड में निम्नवर्गीय लिपिक के 65 और कार्यालय परिचारी के रूप में 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ।
शंकरण ने बताया कि इस वर्ष राज्य खेल सम्मान के तहत 44 खेल विधाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 812 लोगों का चयन किया गया। इसमें 152 पैरा खिलाड़ी, 631 खिलाड़ी, 24 प्रशिक्षक, पांच खेल संघ और एक खेल अधिकारी शामिल हैं। कुल 783 खिलाड़ियों में 297 महिला और 486 पुरुष खिलाड़ी हैं।
‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ कार्यक्रम के बाद खेल विश्वविद्यालय भवन की गैलरी में आयोजित फोटो सेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री जयंत कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना देवी और अन्य उपस्थित रहे।