स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम पहले से तय हैं। उन्होंने रविवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले ही यह स्पष्ट था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा। बिहार की जनता इस बार भी विकास, स्थिरता और सुशासन के पक्ष में मतदान कर एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलाएगी।
शेखावत ने कहा कि देश की राजनीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ भी मानते हैं कि बिहार की जनता अब भी माफिया राज, गुंडा राज और जंगल राज के दौर को नहीं भूली है। लोगों के मन में उस अराजक काल की यादें आज भी ताजा हैं। वहीं, बीते वर्षों में राज्य ने सुशासन और विकास का अनुभव किया है- शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में सुधार स्पष्ट रूप से देखा गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से सुशासन और विकास के पक्ष में है। वह एनडीए, प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के साथ खड़ी है। शेखावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन की स्थिति बेहद अव्यवस्थित है। जहां सीट बंटवारे और टिकट को लेकर आपसी विवाद हो, और एक ही गठबंधन के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ें, वहां मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का भी कोई अर्थ नहीं रह जाता।
कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दलों के नेता जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग सब समझते हैं। जब उनके पर्यवेक्षक पटना पहुंचते हैं, तो 'टिकट चोर वापस जाओ' के नारे लगते हैं, जिससे उनकी स्थिति साफ झलकती है।
तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है। नीतीश कुमार का अनुभव और एनडीए की एकजुटता ने बिहार को सुशासन और विकास की नई दिशा दी है, जिसे जनता अच्छी तरह जानती है।
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान के “जादूगर” पहले गुजरात गए, वहां उनका जादू नहीं चला, अब बिहार जा रहे हैं, वहां भी परिणाम वही रहेंगे। गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन हमेशा किसी और के चेहरे और रणनीति का सहारा लेकर। उनका “जादू” बस इतना है कि चुनाव के बाद जो चेहरा सामने आता है, उसे हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन जाते हैं। बिहार में ऐसा संभव नहीं है।







