
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो चरणों में मतदान होगा — 6 नवंबर और 11 नवंबर को। वहीं, परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा देने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था और सभी राजनीतिक दलों से फीडबैक लिया था। उम्मीद थी कि मतदान छठ और दीवाली के बाद यानी 6 और 11 नवंबर को होगा, जो अब तय हो गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की औसत संख्या निर्धारित की जाएगी। राज्य में कुल 7 करोड़ 41 लाख मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि, “अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।”
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार 17 नए प्रयोग किए जाएंगे और 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया है। हर बूथ पर औसतन 818 मतदाता होंगे। साथ ही, ईवीएम पर प्रत्याशियों के रंगीन फोटो होंगे ताकि पहचान में आसानी हो सके।