स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बायसी विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने हाजी सुभान को राजद प्रत्याशी घोषित किया है। एआईएमआईएम छोड़कर राजद में आए सैयद रुकनुद्दीन अहमद का टिकट काट दिया गया। इस फैसले से चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव दिख रहा है। एआईएमआईएम से पाला बदलकर राजद में शामिल हुए विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद को पार्टी ने इस बार उम्मीदवार नहीं बनाया है। पार्टी ने अपने पुराने वफादार और पांच बार जीत चुके हाजी अब्दुस सुभान पर भरोसा जताया है, जो आज नामांकन करेंगे।
वहीं, बेटिकट हुए विधायक रुकनुद्दीन सोमवार सुबह समर्थकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। संभावना है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरें। उन्होंने कहा, “नामांकन में अब सिर्फ एक दिन बचा है, हमारे साथ विश्वासघात हुआ है। जनता ही हमारी शक्ति है और वही फैसला करेगी।”
हाजी सुभान, जिन्होंने 1985 में पहली बार बायसी से जीत दर्ज की थी, राजद के पुराने स्तंभ माने जाते हैं। 2020 में वे तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, अक्टूबर 2005 में निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले रुकनुद्दीन 2020 में राजद उम्मीदवार के रूप में विजयी हुए थे। बाद में वे एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल हुए थे।
उधर, एआईएमआईएम ने पहले ही पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष वहीदा सरवर के पति गुलाम सरवर को बायसी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी इस क्षेत्र में सभा भी कर चुके हैं। रविवार की देर शाम राजद द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है।







