स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस ने 23 कंपनियां भेजी हैं। ये कंपनियां संवेदनशील इलाकों में बिहार पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की तैयारियों में जुटा है। लक्ष्य है कि पूरा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
बिहार में चुनावी सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) और इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की 23 कंपनियां भेजी गई हैं। प्रत्येक कंपनी में 78 जवान हैं, जिनमें तीन दारोगा, 20 हवलदार, 52 जवान, दो रसोइये और एक झाड़ूकश शामिल हैं। कुल 1,794 जवान बिहार पहुंचे हैं। इनका नियंत्रण जैप-6 जमशेदपुर के कमांडेंट आनंद प्रकाश के पास रहेगा।
टीम प्रबंधन के लिए चार डीएसपी भी भेजे गए हैं — डीएसपी पतरस बरुआ, डेविड ए. डोडराय, अजय कुमार केसरी और ढिल्लू लोहार। सभी जवानों की वापसी 14 नवंबर के बाद होगी।
दीपावली और छठ पर छुट्टियां रद्द
राज्य में दीपावली और छठ को देखते हुए जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो कंपनियां बिहार भेजी गई हैं, वे पहले राज्य के सामान्य इलाकों में तैनात थीं। संवेदनशील क्षेत्रों में पहले की तरह सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखी गई है। त्योहारों के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अग्निशमन दस्ता भी पूरी तरह सतर्क है।
धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीं, छठ घाटों, तालाबों और नदी-डैमों के पास एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी।







