स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। एक ओर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी सामने आई है, तो दूसरी ओर महागठबंधन के अंदर भी तनाव गहराता जा रहा है। अब आरजेडी के भीतर ही नया ड्रामा देखने को मिल रहा है।
दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में टकराव बढ़ गया है। कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ी है, जबकि आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है। सीटों पर अंतिम निर्णय के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन बैठक बीच में छोड़कर बिना राहुल गांधी या खरगे से मिले ही पटना लौट आए।
उधर, सीटों के बंटवारे पर सहमति बने बिना ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया। सोमवार शाम राबड़ी आवास पर कई दावेदार पहुंचे थे, जिन्हें पार्टी की ओर से बुलाया गया था। देर रात लालू प्रसाद ने कई संभावित उम्मीदवारों को आरजेडी का सिंबल सौंप दिया।
पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने उन सभी नेताओं को दोबारा राबड़ी आवास बुलाया, जिन्हें सिंबल दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी के पहुंचते ही पार्टी ने वे सिंबल वापस ले लिए। देर रात उम्मीदवार एक-एक कर राबड़ी आवास पहुंचे और सिंबल लौटा दिया। हालांकि, आरजेडी नेता इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।







