स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
पटना: बिहार के सर्राफा बाजार में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया गया है। राज्य अब देश का पहला ऐसा प्रदेश बन गया है, जहां ज्वेलरी दुकानों में हिजाब, नक़ाब, हेलमेट या किसी भी तरह से चेहरा ढककर प्रवेश करने और सोना-चांदी खरीदने पर रोक लगा दी गई है। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) के निर्देश पर यह नियम कल से पूरे राज्य में प्रभावी हो गया है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कदम का किसी भी धर्म या समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। नए नियम के तहत अब ज्वेलरी दुकानों में बिना चेहरा दिखाए न तो प्रवेश मिलेगा और न ही किसी प्रकार का लेन-देन किया जाएगा।
फेडरेशन के अनुसार, मौजूदा समय में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं। 10 ग्राम सोने का भाव करीब 1 लाख 40 हजार रुपये और एक किलो चांदी की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये तक पहुंच गई है। इतनी महंगी धातुओं के कारण ज्वेलरी शोरूम लगातार अपराधियों के निशाने पर रहते हैं, जिससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई थी।
ज्वेलरी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में लूट और चोरी की कई घटनाओं में अपराधी फुल हेलमेट, नक़ाब या घूंघट पहनकर समूह में दुकान में दाखिल हुए। चेहरा ढका होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान नहीं हो पाती, जिससे जांच में दिक्कत आती है। इसी को देखते हुए यह सख्त फैसला लेना जरूरी हो गया था।
इस फैसले को बिहार के ज्वेलरी व्यापारियों का व्यापक समर्थन मिला है। उनका मानना है कि इस नियम से लूटपाट की घटनाओं पर लगाम लगेगी और ग्राहकों व दुकानदारों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। फेडरेशन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस नए सुरक्षा नियम में सहयोग करें और ज्वेलरी दुकान में प्रवेश करते समय अपना चेहरा खुला रखें।







