स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
खगड़िया में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा में चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां घटक दलों को ही सम्मान नहीं मिलता, वहां आम लोगों के सम्मान की उम्मीद व्यर्थ है।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के चौथम दुर्गा स्थान प्रांगण में जदयू प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि सरकार के विकास कार्यों के बल पर बिहार अगले पांच वर्षों में पूर्ण विकसित राज्य बनेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना, किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि और हर घर नल व बिजली जैसी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है।
सभा में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनी देवी, युवराज शंभु, राजेश सिंह, सतीश चौरसिया, अभय किशोर आनंद उर्फ गोपाल राय और भाजपा के विनय भारती चौरसिया सहित कई नेता उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आज दौरा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार, 29 अक्टूबर को माड़र के रणखेत मैदान में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार बबलू कुमार उर्फ बबलू मंडल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा पूर्वाह्न 11:30 बजे से शुरू होगी। जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि सभा में जदयू सांसद रामप्रीत मंडल भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, सम्राट चौधरी रणखेत मैदान से एनडीए के कोर वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। उनकी यह सभा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।







